For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सर्वे आरम्भ, बिना नक्शे पास इमारतों का रुकवाया निर्माण : मेयर

04:41 AM Dec 24, 2024 IST
सर्वे आरम्भ  बिना नक्शे पास इमारतों का रुकवाया निर्माण   मेयर
मोहाली के गांव सोहाना में गिरी इमारत का सोमवार को मलबा हटाती जेसीबी मशीन। चंद कदम की दूरी पर अन्य बहु-मंजिला बिल्डिंग भी दिखाई दे रही है।- रवि कुमार
Advertisement
मोहाली, 23 दिसंबर (निस)मोहाली के गांव सोहाना में गत शनिवार को गिरी इमारत के कारण दो लोगों की हुई मौत प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े करती है। मोहाली में सिर्फ सोहाना ही नहीं बल्कि कुंभड़ा, मटौर, शाही माजरा, मदनपुर और गांव मोहाली में गैरकानूनी इमारतें खड़ी हैं जो कई कई मंजिल ऊंची बनी हुई हैं । इनमें से कई के नक़्शे भी पास नहीं। इन गांवों में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। मोहाली के इन गांवों में बेतरतीब निर्माण होने की वजह यह है कि गांवों में फिरनी के ऊपर स्थित पूरे क्षेत्र में ही शोरूम निर्मित हैं पर नगर निगम के बिल्डिंग बाईलॉज मोहाली शहर वाले ही हैं जो की गमाडा के अनुसार हैं। गांव वाले यह डिमांड करते हैं कि उनके बाईलॉज अलग बनाए जाएं। इसकी चर्चा कई बार नगर निगम की मीटिंग्स में गांवों से सम्बंधित पार्षद उठाते आ रहे हैं। निगम के अधिकारियों में भी यह चर्चा तो कई बार हुई है पर इस मामले में कार्रवाई कभी नहीं हुई और यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है। शिरोमणि अकाली दल के मोहाली के मुख्य सेवादार एवं पूर्व पार्षद परविंदर सिंह सोहाना (जनकी पत्नी हरजिंदर कौर पार्षद हैं) का कहना है कि निगम के अधीन हर गांव में यही समस्या आ रही है। शहर वाले बिल्डिंग बाईलॉज गांवों में लागू करना बहुत मुश्किल है क्योंकि रिहायशी मकान भी बेतरतीब बने हुए हैं जो वर्षों पुराने हैं और ये गांव वासियों की पिता पुर्खी जायदाद हैं। मोहाली शहर इन्हीं गांवों की जमीन पर बना है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने 4 मंजिलों से ऊपर निर्माण कर रखे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Advertisement

वहीं मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने बताया कि आज एक टीम गठित करके गांवों का सर्वे करवाया गया है । उन इमारतों का काम रुकवा दिया गया है जिनके नक़्शे पास नहीं हैं। इसके इलावा इमारतों की स्ट्रेंथ की भी जांच करवाई जाएगी और जो सामर्थ्य अनुसार न हुईं, उन्हें तोड़ा जाएगा। गैरकानूनी इमारतों को सील किया जाएगा। गांव की लाल डोरे के अंदर बने घरों को नहीं छेड़ा जाएगा पर कमर्शियल एक्टिविटी करने वालों को गैरकानूनी काम नहीं करने दिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

जो बिल्डिंग गिरी, उसके साथ निर्मित हैं बहु-मंजिला इमारतें

Advertisement

सोहाना में जहां बिल्डिंग गिरी उसके साथ ही कुछ इमारतें बहु-मंजिला हैं । लोगों के अनुसार यह असर रसूख वाले लोगों की हैं। मोहाली का तमाम प्रशासनिक अमला यहां मौजूद रहा है और अब सवाल यह है कि सब कुछ देखने के बाद प्रशासन क्या कोई कार्रवाई करेगा या पहले की तरह कुम्भकर्णी नींद सो जाएगा। यह भी काबिलेगौर है कि सड़क के एक तरफ बहु-मंजिला इमारते हैं दूसरी तरफ तीन मंजिल से ऊपर ईमारत नहीं है क्योंकि यह शहरी इलाका है जो गमाडा के अधीन है।

मालिक गिरफ्तार, दोनों पांच दिन के पुलिस रिमांड पर

मोहाली में सोमवार को आरोपियों को अदालत ले जाते पुलिस अधिकारी।

मोहाली (हप्र ) सोहाना में शनिवार शाम मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिर गई थी, जिसके मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में बिल्डिंग मालिक परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह निवासी चाओ माजरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ थाना सोहाना में बीएनएस की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया गया था। दोनों को आज मोहाली अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने दोनों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में सुरेश कुमार ठेकेदार को भी मामले में नामजद कर लिया है। आरोपी ठेकेदार फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने मौके से जीसीबी मशीन भी कब्जे में ली है। आरोपियों से रिमांड दौरान यह पूछताछ की जाएगी कि वह बेसमेंट किस पर्पस के लिए खोद रहे थे और कंस्ट्रक्शन करने के लिए उन्होंने संबंधित विभाग से अनुमति ली थी या नहीं। जांच में सामने आया था कि यह बिल्डिंग करीब 10 साल पुरानी थी। इसकी बगल में ही बिल्डिंग मालिक परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह बेसमेंट के लिए खुदाई करवा रहे थे, जिससे बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और वह ढह गई। बिल्डिंग गिरने के बाद एनडीआरएफ और आर्मी ने 24 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। ऑपरेशन के करीब एक घंटे बाद रात करीब 8 बजे एनडीआरएफ की टीम ने 29 वर्षीय दृष्टि वर्मा को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला था। हिमाचल के ठियोग की रहने वाली दृष्टि इसी बिल्डिंग में पीजी रहती थी। रात 11 बजे उसकी मौत हो गई थी। रविवार सुबह करीब 11 बजे एनडीआरएफ को एक युवक का शव मिला था। यह शव अंबाला के रहने वाले अभिषेक का था। वह बिल्डिंग में चल रहे जिम में कसरत करने आया था। हादसे में बचे जिम ट्रेनर केशव ने बताया कि शनिवार होने के चलते जिम में ज्यादा लोग नहीं थे। अभिषेक को बताया गया था कि बिल्डिंग गिरने वाली है लेकिन वह अपना मोबाइल लेने दोबारा अंदर चला गया जिस कारण वह मलबे के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। एनडीआरएफ, सेना और पुलिस के करीब 600 जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल थे।

जो बिल्डिंग गिरी, उसके साथ निर्मित हैं बहु-मंजिला इमारतें
सोहाना में जहां बिल्डिंग गिरी उसके साथ ही कुछ इमारतें बहु-मंजिला हैं । लोगों के अनुसार यह असर रसूख वाले लोगों की हैं। मोहाली का तमाम प्रशासनिक अमला यहां मौजूद रहा है और अब सवाल यह है कि सब कुछ देखने के बाद प्रशासन क्या कोई कार्रवाई करेगा या पहले की तरह कुम्भकर्णी नींद सो जाएगा। यह भी काबिलेगौर है कि सड़क के एक तरफ बहु-मंजिला इमारते हैं दूसरी तरफ तीन मंजिल से ऊपर ईमारत नहीं है क्योंकि यह शहरी इलाका है जो गमाडा के अधीन है। मोहाली में सोहाना के साथ ही कुंभड़ा, मटौर, शाही माजरा, मदनपुर और गांव मोहाली में अनेक गैरकानूनी इमारतें खड़ी हैं।

Advertisement
Advertisement