शिक्षा की गुणवत्ता मूल्यांकन के लिए दिसंबर में सर्वे : रोहित
शिमला (हप्र) : शिक्षा मंत्री ने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता एवं प्रगति मूल्यांकन के लिए इसी साल दिसंबर के प्रथम सप्ताह में नेशनल एसेसमेंट सर्वे भारत सरकार द्वारा किया जायेगा। इस सर्वे में सरकारी स्कूलों के आलावा निजी स्कूल भी पूरी गंभीरता और उत्साह के साथ भाग लें। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज एक शिमला जिला के रोहडू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय सीमा में ग्लोरी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जहां पूरे प्रदेश में 40 प्रतिशत विद्यार्थी निजी संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, वहीं यह आवश्यक हो जाता है कि सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूल भी अपनी सहभागिता दर्ज करें। शिक्षा मंत्री ने कहा कि ग्लोरी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ही नहीं पूरा प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण संस्थान है, जहां एक ओर बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा रही है।