मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला में निगरानी टीमों का गठन

10:04 AM Apr 05, 2024 IST

पंचकूला, 4 अप्रैल (हप्र)
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि जिला में कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए जिला में उड़न दस्ते व सांख्यिकीय निगरानी टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि चैकिंग के दौरान अगर किसी उम्मीदवार, उसके एजेंट या पार्टी कार्यकर्ता की गाड़ी में 50 हजार रुपये से अधिक नकद राशि या पोस्टर, चुनाव सामग्री, किसी प्रकार की ड्रग्स, शराब, हथियार या उपहार सामग्री, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से अधिक हो पाया जाता है तो उसे जब्त किया जाएगा। सारवान ने बताया कि लोगों को असुविधा से बचाने और उनकी शिकायतों के निवारण के लिए एक समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला इस समिति के अध्यक्ष होंगे ।

Advertisement

Advertisement