सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण, 2 कर्मचारियों का तबादला
संगरूर, 5 जून (निस)
मुख्यमंत्री फील्ड अधिकारी राकेश गर्ग ने रायकोट रोड पर स्थित सेवा केंद्र की औचक जांच की और इसके साथ ही सेवा केंद्र पर दी जा रही सेवाओं का भी जायजा लिया गया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने चेकिंग के दौरान पाई गई कमियों को तुरंत दूर करने के सख्त निर्देश दिए। मौके पर ही सेवा केंद्र के जिला प्रबंधक ने दो कर्मचारियों का तबादला करने के निर्देश दिए।
सेवा केंद्र में सेवाएं लेने आए लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अब पंजाब सरकार ने लोगों को परेशानी से बचाने के लिए कई सेवाओं को फार्म भरने से छूट दे दी है और आम नागरिकों को आय प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में नाम जोड़वाना, वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र, आय व संपत्ति प्रमाण पत्र और सामान्य श्रेणी से संबंधित जाति प्रमाण पत्र जैसी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए फार्म भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पहले नागरिकों को इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए फार्म भरना पड़ता था, लेकिन अब नागरिकों को इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए फार्म भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए नागरिक अपनी पहचान, पते का मूल प्रमाण और सेवा से संबंधित दस्तावेजों के आधार पर इन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।