सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत कई स्कूल बसों का औचक निरीक्षण
कुरुक्षेत्र, 19 नवंबर (हप्र)
हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य मीना कुमारी व मांगे राम की अध्यक्षता में गठित टीम ने सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत कई स्कूलों की बसों का निरीक्षण किया। आयोग की सदस्य मीना कुमारी व टीम में शामिल सदस्यों ने औचक निरीक्षण के तहत दिल्ली पब्लिक स्कूल, ज्योतिसर की स्कूल की बस को चैक किया। हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, ज्योतिसर की 5 बसों का बड़ी गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बसों में फस्ट एड बाक्स, अग्नियंत्र, सीसीटीवी कैमरे, कन्डक्टर लाइसेंस आदि नहीं पाए गए। नियमों की अवहेलना करने पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत चालान की प्रक्रिया अमल में लाई गई। इसके साथ ही हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग हरियाणा के सदस्यों द्वारा जिला कुरुक्षेत्र में कार्य रहित बसों का निरीक्षण किया गया, जिसमें विजडम वर्ल्ड स्कूल, महाराणा प्रताप स्कूल, धन्ना भगत स्कूल व सेठ नवरंग जय राम गर्ल्स कालेज, लौहार माजरा की स्कूल बसों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यहां पर भी फस्ट एड बाक्स, अग्नियंत्र, सीसीटीवी कैमरे, कन्डक्टर लाइसेंस आदि नहीं पाए गए। उक्त सभी स्कूल बसों का आयोग की सदस्य द्वारा चालान करने के आदेश दिए गए। इसके साथ ही सभी स्कुल प्रबंधक संचालकों को निर्देश दिए गए कि तीन दिन के अन्दर-2 अपनी सभी बसों का सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत जो निर्धारित मापदंड हैं, उसके तहत स्कूली वाहनों को दुरुस्त करवाएं।
उन्होंने कहा कि स्कूल बच्चों की सुरक्षा के साथ लापरवाही करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इस दौरान सभी वाहन चालकों, परिचालकों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरूक भी किया ताकि नियमों की पालना करते हुए सडक दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि आगे भी स्कूलों में बसों का औचक निरीक्षण करने का कार्य किया जाएगा, यदि लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) कुरुक्षेत्र के प्रतिनिधि जय कुमार, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार, चेयरमैन सीडब्ल्यूसी गुरनाम सिंह, एसएचओ सिटी ट्रैफिक सुनील कुमार, एमवीओ इन्दु शर्मा, डीसीपीओ अर्चना कुमारी सदस्य सीडब्ल्यूसी जोगिन्द्र सिंह, परिवहन निरीक्षक आरटीए गजे सिंह, फायर अधिकारी मौजूद रहे।
कुरुक्षेत्र, 19 नवम्बर कैप्शन: