For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बठिंडा के आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण

07:22 AM Jan 09, 2025 IST
बठिंडा के आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण
Advertisement

बठिंडा, 8 जनवरी (निस)
पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डाॅ. बलजीत कौर ने बठिंडा शहरी के गांव भोखड़ा और गांव बाजक स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री डाॅ. बलजीत कौर ने कहा कि बठिंडा शहरी के भोखड़ा गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में की गई ग्रैफिटी और पूरक पोषण प्रोग्राम (एसएनपी) के रिकार्ड की गहनता से जांच की गई। इसके अलावा एसएनपी पेंशन के संबंध में लाभार्थियों एवं बुजुर्गों से भी चर्चा की गई। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि ग्राम बाजक में नरेगा के सहयोग से निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का भी दौरा किया गया। एसएनपी की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं सहित लाभार्थियों के साथ बातचीत की है। उन्होंने लाभार्थियों ने आंगनवाड़ी केंद्रों द्वारा प्रदान की जाने वाली पोषण गुणवत्ता और सेवाओं पर संतुष्टि व्यक्त की है। इस मौके पर मीठा, नमकीन दलिया तथा प्रीमिक्स खिचड़ी पकायी गयी तथा गुणवत्ता की जांच की गयी। इसके अलावा बुजुर्गों के साथ पेंशन संबंधी योजनाओं और महिला लाभार्थियों के साथ सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर सीडीपीओ पंकज कुमार, सुश्री उषा और जिला कल्याण अधिकारी वरिंदर सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement