मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुरजेवाला ने कैथल का विनाश किया : लीला राम

07:21 AM Apr 07, 2025 IST
कैथल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद पूर्व विधायक लीला राम। -हप्र

कैथल, 6 अप्रैल (हप्र)
पूर्व विधायक लीलाराम ने रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए कहा कि सुरजेवाला जब सत्ता में थे तो उन्होंने हलका कैथल को विकास की बजाय विनाश की ओर धकेला। कांग्रेस एक पार्टी नहीं बल्कि लुटेरों का एक गिरोह है, जिन्होंने देश और प्रदेश को जमकर लूटा। अपने आपको विकास पुरुष बताने वाले सुरजेवाला ने कैथल हलके में विनाश के सिवाय कुछ नहीं किया। अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से बात करते हुए लीला राम ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला ने कैथल शहर में जितने भी सीवरेज बिछाए, इसके ठेकेदारों ने मोटा कमीशन खाकर बिना लेवल के सीवरेज लाइन बिछा दी, जिसका खामियाजा आज भी कैथल के लोग भुगत रहे हैं। साथ ही पर्ची और खर्ची लेकर के अपने चहेतों को उच्च पदों पर बैठाने का काम रणदीप सुरजेवाला ने किया, जबकि गरीब किसान मजदूर का बेटा आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में घर बैठे ही नौकरी लग रहा है।
लीलाराम ने कहा कि ये वही सुरजेवाला हैं जो वक्फ बोर्ड के खिलाफ लोकसभा में वोटिंग करके आए हैं, क्योंकि वक्फ बोर्ड की जमीनों पर कांग्रेस के लुटेरों ने कब्जे किए हुए हैं। सुरजेवाला ट्वीट ट्वीट करने वाला ट्विटर नेता है जो न तो कभी जनता के सुख-दुख में शामिल होते हैं और न ही लोगों को मिलते हैं। मौके पर उनके साथ रामकुमार नैन, हरपाल शर्मा क्योडक़, नरेश मित्तल, कृष्ण मित्तल, गोपाल सैनी, सतबीर भारद्वाज, धीरेन्द्र क्योडक, सुभाष शर्मा, सुरेंद्र वाल्मीकि, पम्मी गागट, हरेंद्र मानस, लोकेंद्र मानस, राम सिंह, जसवीर सरपंच क्योडक, विक्रम सरपंच, जागर सरपंच, विकास कठवाड़, सत्तू कठवाड़ व कुशलपाल सेन मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement