मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सुरिंदर रामपुरी की पुस्तक ‘किसी बहाने’ रिलीज़

07:46 AM Aug 30, 2024 IST

समराला, 29 अगस्त (निस)
साहित्यकारों की धरती रामपुर के सुरिंदर रामपुरी की 20वीं पुस्तक ‘किसी बहाने’ को पंजाबी साहित्य सभा श्री भैणी साहिब में मशहूर लेखकों की उपस्थिति में रिलीज़ किया गया। सभा के कार्यालय न्यू हॉल लाटों रोड पर बड़ी संख्या में उपस्थित लेखकों की अध्यक्षता पंजाबी साहित्य सभा के अध्यक्ष गुरसेवक सिंह ढिल्लों कर रहे थे। इस मौके पर पंजाबी और हिंदी के प्रसिद्ध कहानीकार और ग़ज़लगो गुरदयाल दलाल ने सुरिंदर रामपुरी के रचना संसार के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि सुरिंदर रामपुरी अब तक विभिन्न विधाओं पर 19 किताबें लिख चुके हैं, जिनमें मुख्य रूप से कहानी, कविता, और निबंध शामिल हैं। कहानीकार दलाल ने बताया कि ‘सुरिंदर रामपुरी की चुनिंदा कहानियाँ’ का संग्रह हिंदी लेखक सुभाष नीरव द्वारा अनूदित किया गया है। पुस्तक पर अन्य लेखकों के अतिरिक्त तरण बल और करनैल सिविया ने भी अपने विचार रखे।

Advertisement

Advertisement