मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुरीला सफर 17 - ‘रहें न रहें हम, महका करेंगे...’ का हुआ आयोजन

06:40 AM Sep 30, 2024 IST
चंडीगढ़ स्िथत टैगोर थियेटर में रविवार को लता मंगेशकर की जयंती पर सुरीला सफर 17- ‘रहें न रहें हम, महका करेंगे’ के आयोजन का दृश्य। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 सितंबर (हप्र)
स्वर कोकिला सुश्री लता मंगेशकर की जयंती पर बसंत गिरिजा श्री सोसायटी की संस्थापक रंजू प्रसाद (1988 बैच की भारतीय डाक सेवा अधिकारी) एवं उनके पति डा. एसएस प्रसाद, (आईएएस) अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा, गृह विभाग द्वारा स्थापित एवं संचालित संस्था की ओर से टैगोर थियेटर, सेक्टर 18, चंडीगढ़ में ‘रहें न रहें हम महका करेंगे...’ सुरीला सफर-17 का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चीफ सेक्रेटरी हरियाणा टीवीएसएन प्रसाद, विशेष अतिथि के तौर पर गीता भारती, डा. आरसी मिश्रा (रि. आईपीएस), एसके आनंद, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एलआईसी, ऋषि कुमार, सुदेश शर्मा, चेयरमैन सीएसएनए, रोशन लाल, एसएस ढिल्लों, बलबीर सिंह, गुरमीत कौर, राजेश प्रसाद, जोनल मैनेजर पीएनबी चंडीगढ़, संजीव कुमार डीजीएम, कर्नल विक्रम सिंह उपस्थित रहे। विशेष आमंत्रितों में नवीन गुलाटी एएमसी, नीलिंदरजीत कौर संधू , प्रसाद मुंजाल, ऋषभ गुप्ता मौजूद रहे।
बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार शक्ति कपूर, जिन्होंने 700 से अधिक फिल्मों में काम किया है, ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान सोसायटी की ओर से ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत लगभग 400 पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम में करीब 50 वरिष्ठ नागरिक व कुछ उम्रदराज जो कि 70 से 80 साल के रहे,ने भाग लिया। कार्यक्रम में अश्विनी शर्मा और प्रकाश अाहलूवालिया ने शक्ति कपूर की एक्टिंग की बखूबी नकल की। वहीं दमनप्रीत और दीपक राखी ने भी शक्ति कपूर एवं श्रद्धा कपूर की एक्टिंग को अपने अंदाज में बखूबी पेश किया।
कार्यक्रम में रंजू प्रसाद, दिव्यांशी, जसप्रीत कौर, पूनम डोगरा, डाॅ. एस.एस प्रसाद, डॉ. परदीप भारद्वाज, रानी, अनीता रतन, संजीव कौड़ा, जयदीप, यशपाल सिंगला, अरिशा, अनन्या ने गीत-संगीत से दर्शकों का मन मोह लिया। इनके अलावा आरसी दास, सुचेता, पुष्पा सक्सेना, कैलाश अटवाल, राजेश महाजन, काव्या, रामपाल राघव, हरलीन, कंचन जैन, संगीता नागपाल, बबिता, डाॅ. नवीन, अरविंदर कौर, लक्की, विक्रमजीत, संजीव भुटानी, विजय टिक्कू, मोहित गुप्ता, संजीव कुमार, डॉ. वाईए लाल, डॉ. रजनी लाल ने भी गीत प्रस्तुत किए।

Advertisement

Advertisement