सतह से हवा में प्रहार : एक और मिसाइल का सफल परीक्षण
बालासोर (एजेंसी)
भारत ने शुक्रवार को ओडिशा तट पर चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से लगातार दूसरे दिन ‘वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल’ (वीएलएसआरएसएएम) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक बयान में इस बात की पुष्टि की गई कि 12 और 13 सितंबर को हुए दोनों परीक्षण सफल रहे। बयान के अनुसार, ‘दोनों परीक्षणों में मिसाइल ने सी स्किमिंग’ हवाई लक्ष्य का अनुसरण करते हुए उच्च गति एवं कम ऊंचाई वाले लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद दिया।’ बयान के अनुसार मिसाइल ने लक्ष्यों को भेदने की अपनी सटीकता और क्षमता का प्रदर्शन किया। बयान में कहा गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ, भारतीय नौसेना तथा सहयोगी टीम की प्रशंसा की और कहा कि आधुनिक प्रौद्योगिकियों से युक्त यह मिसाइल सशस्त्र बलों को तकनीकी मजबूती प्रदान करेगी बालासोर जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से आईटीआर लांच पैड 3 के ढाई किलोमीटर के दायरे में छह गांवों के 3100 निवासियों को अस्थायी तौर पर दूसरी जगह पहुंचाया था।