मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिर पर तेजधार ह​थियार के वार से हुई सुरेश पाल की मौत

07:56 AM May 16, 2025 IST

मोहाली, 15 मई (हप्र)
सुरेश पाल (36) के शव का पुलिस ने बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम करवा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सुरेश पाल के सिर पर किसी तेजधार ह​थियार से हमला किया गया था जिस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस को अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है जो जांच को हत्यारे तक पहुंचाने में मदद करेगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरेश पाल के संपर्क में एक महिला थी। इस महिला के चक्कर में उसका झगड़ा भी हुआ था। सुरेश पाल चार साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहा था और उसका 7 साल का बेटा भी है। पुलिस उस महिला पर भी शक जता रही है। सूत्रों के अनुसार महिला की पहचान पुलिस ने कर ली है और उसे पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया है। पुलिस को जब सुरेश की लाश मिली तब वह ​निर्वस्त्र था। पुलिस ने फिलहाल उसके भाई निर्मल के बयान पर अज्ञात के ​खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सुरेश का शव बुधवार को सेक्टर-78 एयरपोर्ट रोड पर स्पोर्ट्स स्टेडियम के साथ लगते जंगल से बरामद हुआ था। शव गर्मी के कारण फूलकर काफी गल चुका था और उसमें कीड़े चल रहे थे तथा बदबू आ रही थी। सुरेश पाल बीती 11 मई को शाम साढ़े 4 बजे घर से बिना बताए चला गया था। उसी दिन करीब पौने 9 बजे भाई निर्मल की सुरेश पाल से फोन पर बात हुई थी। उसने उसे कहा कि वह सेक्टर-79 में खड़ा है और उसके बाद फोन बंद हो गया। उन्होंने पहले उसकी तलाश की लेकिन जब वह नहीं मिला तो उसके भाई निर्मल कुमार ने उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाना सोहाना में 13 मई को दर्ज करवा दी। सुरेश मूल रूप से यमुनानगर का रहने वाला था और वर्ष 2018 से मौली वैदवान में रह रहा था। वह दुकानों पर सामान सप्लाई करता था।

Advertisement

''शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। सिर पर चोट के निशान हैं जिससे उसकी मौत हुई है। महिला जैसी कोई बात अभी सामने नहीं आई है। पुलिस टीम हर पहलू पर काम कर रही है।''
-सिमरन सिंह , एसएचओ थाना सोहाना

Advertisement
Advertisement