सुरेश गर्ग नौच ने की उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की निंदा
08:42 AM Dec 21, 2023 IST
Advertisement
कैथल, 20 दिसंबर (हप्र)
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं नगर परिषद कैथल के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश गर्ग नौच ने उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करने की कड़ी निंदा की। सुरेश गर्ग नौच ने कहा कि विपक्ष के सांसदों द्वारा सदन के बाहर उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करके उपहास उड़ाना और राहुल गांधी द्वारा इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करना बहुत निंदनीय है। उपराष्ट्रपति किसान व कमेरा वर्ग से संबंध रखते हैं। वे अति शालीनता में नम्रता के साथ सदन की कार्रवाई की अध्यक्षता करते हैं। सर्वोच्च संवैधानिक पद पर विराजमान व्यक्ति को लेकर ऐसा कृत्य करना अशोभनीय है।
Advertisement
Advertisement