सुरेंद्र मेहड़ा बने चौथी बार बने जिला बार के प्रधान, पूर्व प्रधान को हराया
चरखी दादरी, 28 फरवरी (हप्र)
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में सुरेंद्र मेहड़ा ने चौथी बार प्रधानी पर कब्जा किया है। उन्होंने पूर्व प्रधान रहे ऋषिपाल पहल को 62 वोटों से हराते हुए चौथी बार जीत दर्ज की। जबकि मंदीप फोगाट उपप्रधान, राकेश कुमार सचिव, योगेश सहसचिव व नीता फोगाट ने कोषाध्यक्ष पद के लिए बाजी मारी।
शुक्रवार शाम को चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश सांगवान व दीपक बंसल ने परिणाम घोषित किया तो जीतने वाले उम्मीदवारों ने खुशियां मनाई। जिला बार के चुनाव सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ था। चुनाव के दौरान कुल 930 मतदाताओं में से 798 वोट पोल हुए। चुनाव अधिकारी दीपक बंसल द्वारा परिणाम घोषित करते हुए बताया कि प्रधान पद के लिए सुरेंद्र मेहड़ा ने ऋषिपाल पहल को 62 वोटों से हराकर प्रधानी पर चौथी बार कब्जा किया। इसी तरह उपप्रधान पद के लिए मंदीप फोगाट ने 285 वोटों से शलेंद्र को हराया। सचिव पद के लिए राकेश ने प्रवीन को 157 वोटों से हराकर जीत दर्ज की वहीं योगेश ने सहसचिव पद पर 164 वोटों से जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष पद पर नीता फोगाट ने 227 वोटों से जीत दर्ज की।