सुप्रीम कोर्ट का YouTube channel हैक, अमेरिकी कंपनी के प्रचार वाला वीडियो दिखने लगा
12:46 PM Sep 20, 2024 IST
नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा)
Advertisement
SC YouTube channel hacked: सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल शुक्रवार को ‘हैक' हो गया और उस पर अमेरिकी कंपनी ‘रिपल लैब्स' निर्मित ‘क्रिप्टोकरंसी' के प्रचार वाला एक वीडियो दिखाई देने लगा। हालांकि वीडियो को खोलने पर उस पर कुछ दिखाई नहीं दिया।
वीडियो के नीचे लिखा था, ‘ब्रैड गार्लिंगहाउस: रिपल रेसपोंड्स टू द एसईसी 2 बिलियन डॉलर फाइन! एक्सआरपी प्राइज प्रेडिक्शन।'
Advertisement
सुप्रीम कोर्ट संविधान पीठ के समक्ष सूचीबद्ध मामलों और जनहित से जुड़े मामलों की सुनवाई के सीधे प्रसारण के लिए यूट्यूब चैनल का उपयोग कर रहा है।
शीर्ष अदालत ने 2018 में संविधान पीठ के समक्ष सभी मामलों की सुनवाई का सीधा प्रसारण करने का निर्णय लिया था।
Advertisement