मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जस्टिस शेखर यादव की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगी जानकारी

05:07 AM Dec 11, 2024 IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (एजेंसी)

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश शेखर कुमार यादव द्वारा विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के एक समारोह में दिए गए कथित भाषण पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार को संबंधित अदालत से विस्तृत जानकारी मांगी।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘शीर्ष अदालत ने समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट से विवरण और जानकारियां मंगाई गई हैं तथा मामला विचाराधीन है।’ न्यायाधीश ने विहिप के एक समारोह में कहा था कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सद्भाव, लैंगिक समानता और धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देना है। बहुमत के अनुसार काम करने वाले कानून सहित विभिन्न मुद्दों पर जस्टिस यादव के वीडियो एक दिन बाद व्यापक रूप से प्रसारित हो गये। इस पर विपक्षी दलों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई और उन्होंने न्यायाधीश के कथित बयानों पर सवाल उठाए।

विहिप प्रमुख बोले- इस पर कोई खेद नहीं

लखनऊ : विहिप के प्रमुख आलोक कुमार ने कहा कि संबंधित प्रकरण पर कोई खेद नहीं है। उन्होंने कहा, ऐसे जागरूकता सम्मेलन आयोजित किये जाते रहेंगे।’ कुमार ने कहा, ‘ हम पूर्व न्यायाधीशों के बीच काम करते हैं... जहां तक मौजूदा न्यायाधीशों का सवाल है, हम उनसे विहिप के लिए काम करने की उम्मीद नहीं करते।’

Advertisement

Advertisement