मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट केंद्र को मांगें मानने का आदेश दे : डल्लेवाल

06:40 AM Dec 15, 2024 IST
किसान नेता डल्लेवाल को सहारा देकर ले जाते लोग। - निस

संगरूर (निस) : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी बॉर्डर पर शनिवार को 19वें दिन जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन में कहा कि उनकी स्थिति बहुत गंभीर बनती जा रही है। उनका ब्लड प्रेशर 78/48 तक नीचे आया। डल्लेवाल ने 9 दिनों के बाद मीडिया के माध्यम से किसानों को संबोधित करते हुए कहा, मेरी जान से ज्यादा कीमती उन किसानों की जिंदगी है जो सरकारों की गलत नीतियों के कारण आत्महत्याएं कर रहे हैं। पिछले 25 साल में 5 लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट सच में उनकी जिंदगी को लेकर गंभीर है तो केंद्र सरकार को किसानों की मांगें जल्द से जल्द पूरी करने का आदेश दे। इस बीच, डल्लेवाल से मिलने पहुंचे पटियाला के एसएसपी नानक सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की हिदायतों का पालन किया जा रहा हैै।

Advertisement

Advertisement