For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tirupati Laddu controversy: तिरुपति लड्डू मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतंत्र SIT का गठन किया

12:21 PM Oct 04, 2024 IST
tirupati laddu controversy  तिरुपति लड्डू मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतंत्र sit का गठन किया
पीटीआई फाइल फोटो।
Advertisement

नयी दिल्ली, 4 अक्टूबर (भाषा)

Advertisement

Tirupati Laddu controversy: सुप्रीम कोर्ट ने तिरुपति लड्डू बनाने में पशु चर्बी के इस्तेमाल के आरोपों की जांच के लिए शुक्रवार को एक स्वतंत्र विशेष जांच दल का गठन किया। विशेष जांच दल (SIT) में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और आंध्र प्रदेश पुलिस के दो-दो अधिकारियों के अलावा भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) का एक वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होगा।

न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि SIT की जांच की निगरानी CBI निदेशक करेंगे। पीठ ने इस मामले में न्यायालय की निगरानी में जांच कराए जाने का अनुरोध करने वाली याचिकाओं सहित कई याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान यह आदेश पारित किया।

Advertisement

पीठ ने कहा कि वह अदालत का 'राजनीतिक युद्धक्षेत्र' के रूप में इस्तेमाल नहीं होने देगी। पीठ ने कहा, 'हम नहीं चाहते कि यह मामला राजनीतिक नाटक में बदले।'

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ से कहा कि अगर आरोपों में जरा भी सच्चाई है, तो यह बात अस्वीकार्य है। उन्होंने सुझाव दिया कि SIT द्वारा जांच की निगरानी केंद्र सरकार के किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की जा सकती है।

सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से यह निर्णय लेने में सहायता करने को कहा था कि क्या राज्य सरकार द्वारा गठित SIT की जांच जारी रहनी चाहिए या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए। शीर्ष अदालत ने शीर्ष विधि अधिकारी से इस मुद्दे पर विचार करने और इस संबंध में सहायता करने को कहा था।

Advertisement
Tags :
Advertisement