For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डल्लेवाल के खराब स्वास्थ्य पर सुप्रीम कोर्ट चिंतित

07:55 AM Dec 14, 2024 IST
डल्लेवाल के खराब स्वास्थ्य पर सुप्रीम कोर्ट चिंतित
Advertisement

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (एजेंसी)
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की, जो 17 दिनों से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर हैं।
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने केंद्र और पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे डल्लेवाल से तुरंत मिलें और उन्हें चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएं तथा उन्हें आमरण अनशन तोड़ने के लिए राजी करें क्योंकि उनका जीवन बहुत कीमती है। पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और पंजाब सरकार एवं महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह को आगाह करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि डल्लेवाल के आमरण अनशन को समाप्त करने के लिए उनके खिलाफ तब तक कोई बल प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए, जब तक कि उनकी जान बचाना जरूरी नहीं हो। पीठ ने सलाह दी कि अगर जरूरत पड़े तो डल्लेवाल को तत्काल चिकित्सा के लिए पीजीआई, चंडीगढ़ या निकटवर्ती पटियाला शहर में स्थानांतरित किया जा सकता है।
पीठ ने किसानों से गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन करने, इसे स्थगित करने या राजमार्गों से हटने को कहा और उच्च स्तरीय समिति को किसानों से मिलने का निर्देश दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement