मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सोशल मीडिया में चर्चाओं पर ध्यान न दें समर्थक : बालकनाथ

11:05 AM Dec 10, 2023 IST

हरीश भारद्वाज/हप्र
रोहतक, 9 दिसंबर
भाजपा ने अभी तक राजस्थान के मुख्यमंत्री की घोषणा नहीं की है, लेकिन विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर तिजारा (अलवर) के नवनिर्वाचित विधायक बाबा बालकनाथ योगी को लेकर पोस्ट व संदेशों की बाढ़ आई हुई है। बाबा बालक नाथ राजस्थान के मुख्यमंत्री के दावेदारों में से एक हैं। बाबा बालकनाथ बाबा मस्तनाथ मठ, रोहतक के महंत भी हैं, जिनके इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। उनके अनुयायी सोशल मीडिया पर उनके शीर्ष पद पर पहुंचने की भविष्यवाणी करते हुए संदेश पोस्ट कर रहे हैं। दो दिन पहले उनकी मुख्यमंत्री पद पर नियुक्ति को लेकर एक फर्जी पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। भाजपा की राजस्थान ईकाई ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इसे फर्जी बताया था। भाजपा राजस्थान की इस पोस्ट को बाद में खुद बालक नाथ योगी ने भी शेयर किया। हालांकि उनके समर्थकों ने इस ‘फर्जी पत्र’ को असली मानते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। ऐसी पोस्टों को ध्यान में रखते हुए अब बालक नाथ ने शनिवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर एक संदेश पोस्ट कर अपने अनुयायियों और समर्थकों से सोशल मीडिया पर उनके बारे में की जा रही चर्चाओं को नजरअंदाज करने का आह्वान किया है।

Advertisement

Advertisement