समर्थकों ने पूर्व विधायक अर्जुन सिंह को दी राजनीतिक रणक्षेत्र में उतरने की झंडी
अरविंद शर्मा/पवन बटार
छछरौली/ जगाधरी, 1 सिंतबर
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव जयरामपुर में शुक्रवार को गहमा-गहमी का माहौल रहा। दरअसल यहां पूर्व विधायक एवं जजपा प्रदेश इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौ. अर्जुन सिंह ने सियासी मंथन के लिए समर्थकों की बैठक बुलाई थी। बैठक सभा में तबदील हो गई। भीड़ से गद्गद पूर्व विधायक अर्जुन सिंह से विरोधी दलों के नेताओं पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि जनसेवा करने की बजाय जनप्रतिनिधि निर्दोषों को तंग कर रहे हैं। ‘आपकी ताकत से यह मैं कतई नहीं होने दूंगा।’ उन्होंने कहा कि हमने राजनीति जनसेवा के लिए की है। आज इसके उलट हो रहा है। अर्जुन सिंह ने कहा कि विरोधी दलों के नेता आपसे घबराए हुए हैं। इसलिए इसी गांव में एक रणनीति के तहत बाहरी लोगों के साथ शक्तिप्रदर्शन किया जा रहा है। अर्जुन सिंह ने अपने पुराने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा यमुनानदी पर इस इलाके में पुल बनवाने की थी। इसे लेकर उन्होंने प्रयास भी किया। अर्जुन सिंह ने समर्थकों को विश्वास दिलाया कि आप यदि सेवा का मौका दोगे तो यह पुल भी बनवाया जाएगा। पंडाल में मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर अर्जुन सिंह को राजनैतिक रणक्षेत्र में उतरने के लिए झंडी दी। अर्जुन ने सिंह कहा कि आपकी बात की हर प्रकार से लाज रखूंगा। इस अवसर पर जजपा के नेता ओपी लाठर, मायाराम ब्लॉक समिति सदस्य, चन्द्रपाल, महाबीर छछरौली, राकेश नम्बरदार, बृज भूषण शर्मा, मनीष जयरामपुर, अजैब सिंह, भूपेंद्र सिंह, गुरनाम सिंह प्रतिनिधि ब्लॉक समिति सदस्य, राजू ठेकेदार, अशोक खदरी, कुलबीर, जसविंद्र कोट, रामसवरुप, संदीप कुमार, बलजिंद्र सनखेड़ा, रामचंद्र सनखेड़ा, भोपाल सिंह पाली, पप्पू बलोली, सतपाल मीरपुर, विजय सेठी पार्षद, अनिल हडोली, कर्ण तुग़लपुर, सतीश कलेसर, बाबूराम, आर्यन इनसो, मोहन लाल, संजय मास्टर, राजेश सरपंच, संजय मुजापत, अरशद, शौक़त अली, गुलज़ार हलधरी, कर्ण सिंह, सुरेश मैहरमाजरा आदि भी मौजूद रहे।