बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का समर्थन, कॉलेजों में शपथ समारोह
10:25 AM Nov 28, 2024 IST
Advertisement
हिसार, 27 नवंबर (हप्र)
जिला प्रशासन ने हिसार में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इस अभियान में गैरसरकारी संगठन एमडीडी ऑफ इंडिया ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। एमडीडी ऑफ इंडिया बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए 400 से ज्यादा जिलों में कार्य कर रहे 250 से अधिक गैरसरकारी संगठनों के गठबंधन ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी)’ का सदस्य है।
हिसार में कार्यक्रम दो प्रमुख स्थानों—स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा में आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुनीता यादव, खंड शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र सिंह, और गवर्नमेंट कॉलेज के प्रिंसिपल विवेक सैनी ने स्कूली बच्चों, महिलाओं, पंचायत प्रतिनिधियों और स्टाफ सदस्यों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई।
Advertisement
Advertisement