For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जलघर के भीतर लीकेज से मलयुक्त जल की हो रही आपूर्ति

10:51 AM Mar 04, 2024 IST
जलघर के भीतर लीकेज से मलयुक्त जल की हो रही आपूर्ति
Advertisement

सिरसा (हप्र) : डबवाली रोड स्थित नगर के मुख्य जलघर से ही लोगों को मलयुक्त पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। प्रदूषित जल की वजह से लोग जलजनित रोगों से पीड़ित हैं। बार-बार शिकायत के बाद विभाग की ओर से फौरी तौर पर लीकेज तलाशने की औपचारिकता अवश्य पूरी की गई, लेकिन पेयजल में सीवरेज के मिलने का पता नहीं चल पाया। लंबे समय से प्रदूषित जलापूर्ति पर विभागीय अधिकारी मौन साधे रहे। इन दिनों विभाग द्वारा मुख्य जलघर की चत्तरगढ़पट्टी कालोनी की ओर बाऊंड्री वॉल का निर्माण करवाया जा रहा है। पुरानी दीवार को ढहा दिया गया है, जिससे जलघर के भीतर ही लीकेज सामने आई है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि जलघर की बाऊंड्री के भीतर पेयजलापूर्ति के लिए वाल्व बनाया गया है। इसके पास ही सीवर की मुख्य लाइन में लीकेज है। इसके कारण सीवरेज का पानी जलघर के भीतर बहता रहता है। यही सीवरेज का पानी पानी के वाल्व के साथ पानी को प्रदूषित करता है। स्थानीय निवासी ललित मेहरा एडवोकेट ने बताया कि जलघर से सटी चत्तरगढ़पट्टी कालोनी में लोग स्वच्छ पेयजल को तरस गए हैं। विभागीय अधिकारी जन समस्याओं पर गंभीर नहीं हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement