मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अहाता नारायण सिंह मोहल्ले में गंदे पानी की सप्लाई, लोगों का फूटा गुस्सा

07:49 AM Jun 18, 2025 IST
गंदे पानी की सप्लाई होने पर नारेबाजी करते मोहल्ले के लोग। -निस

बरनाला, 17 जून (निस)
अहाता नारायण सिंह मोहल्ले में पीने का गंदा पानी आने से दुखी लोगों ने नगर कौंसिल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर लोगों ने बाल्टी में गंदा पानी भी दिखाया। लोगों ने कहा कि यह पानी पीने तो क्या, दूसरे काम करने के भी लायक नहीं है। जगविंदर सिंह, परमजीत कौर, शेरविंदर सिंह, रानी कौर, परगट सिंह, बबलू, आशा रानी ने बताया कि वह कई बार प्रशासन को इस बारे में अवगत करवा चुके हैं लेकिन आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि दूषित पानी पीने से उनके मोहल्ले में कोई भयानक बीमारी भी फैल सकती है लेकिन नगर कौंसिल को लोगों की सेहत से कोई लेना-देना नहीं है।
निवासी डिंपल गर्ग ने कहा कि वह चंडीगढ़ से दो दिन पहले ही यहां अपने मायके आई हैं लेकिन यहां पर पानी गंदा आ रहा है। पीना तो दूर, नहा भी नहीं सकते। पानी पीने से बच्चों को दस्त, उल्टी की शिकायत है। प्रशासन समस्या का हल करे नहीं तो वह नगर कौंसिल के खिलाफ पक्का मोर्चा लगाने को विवश होंगे।

Advertisement

समस्या का जल्द होगा हल : रामनवासिया

इस बारे में नगर कौंसिल के प्रधान गुरजीत सिंह रामनवासिया ने कहा कि लोगों की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरनाला में 39 ट्यूवबैल हैं जिनमें से 31 चल रहे हैं। इनमें से 5 खराब हो गए हैं। इनको ठीक करने की भी कोशिश की लेकिन पानी का स्तर नीचे जा चुका है। अब इनको इनको नए सिरे से लगाया जाएगा। अगर किसी इलाके में पानी की कमी है तो लोग वार्ड के पार्षद से संपर्क करें, वार्ड के लिए नगर कौंसिल की तरफ से पीने के लिए पानी का टैंकर भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा जहां पर फाल्ट है उसे ठीक करवा दिया जाएगा ताकि लोगों को पीने के लिए साफ पानी मिल सके।

Advertisement
Advertisement