For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शीतकालीन सत्र में पेश होगा अनुपूरक अनुमान विधेयक

10:25 AM Nov 07, 2024 IST
शीतकालीन सत्र में पेश होगा अनुपूरक अनुमान विधेयक
Advertisement

Advertisement

चंडीगढ़, 6 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से शुरू होने जा रहा है, जिसमें सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल सकती है। विधानसभा सचिवालय ने शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें राज्यपाल का अभिभाषण, शोक प्रस्ताव और सरकार द्वारा दस्तावेजों की पेशकश की जाएगी। सत्र की शुरुआत 13 नवंबर को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से होगी, जिसमें वह नवगठित नायब सरकार के रोडमैप पर चर्चा करेंगे। इस दिन मुख्यमंत्री नायब सैनी शोक प्रस्ताव पढ़ेंगे और सदन में अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे। अगले दिन, 14 नवंबर को अनुपूरक अनुमान पर चर्चा होगी और 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती के अवसर पर अवकाश रहेगा। 18 नवंबर को अंतिम दिन सरकार वर्ष 2024-25 के लिए अनुपूरक अनुमान पर विधेयक पेश करेगी। इस सत्र में किसान मुद्दे, धान खरीद, डीएपी की किल्लत, और मंडियों में उठान में देरी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही 40 नए विधायकों की आवाज भी विधानसभा में गूंजेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement