For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल में 17053.78 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित

06:53 AM Mar 12, 2025 IST
हिमाचल में 17053 78 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित
Advertisement

शिमला, 11 मार्च (हप्र)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने मंगलवार को 17053 करोड़ 78 लाख रुपए का अनुपूरक बजट पारित कर दिया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस संबंध में सदन में वित्त वर्ष 2024-25 के अनुपूरक बजट की पहली व अंतिम किस्त प्रस्तुत की। सदन ने इसे बिना चर्चा के ही पारित कर दिया। उधर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस अनुपूरक बजट को लेकर हिमाचल प्रदेश विनियोग विधेयक भी सदन में पेश किया और उसे भी सदन ने पारित कर दिया। इसके पारित होने के बाद सरकार को 17053 करोड़ 78 लाख रुपए से अधिक की राशि को खर्च करने की अनुमति मिल गई है।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने सदन में 17053 करोड़ 78 लाख रुपए की अनुपूरक मांगें प्रस्तुत कीं। इनमें से 15776 करोड़ 19 लाख राज्य स्कीमों और 1277 करोड़ 59 लाख रुपए केंद्र प्रायोजित स्कीमों के लिए रखे गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्कीमों के तहत मुख्य रूप से 10137 करोड़ 7 लाख रुपए ‘वेज एंड मींस’ और ‘ओवरड्राफ्ट’ के लिए, 1033 करोड़ 63 लाख रुपए विद्युत उत्पादन, मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त 33 केवी के ट्रांसफार्मरों की मरम्मत और एचपीपीटीसीएल, एचपीपीसीएल, एचपीएसईबीएल व एचपीएसएलडीसी को ऋण, 814 करोड़ 94 लाख रुपए हिमाचल पथ परिवहन निगम को यात्रियों की विभिन्न श्रेणियों को किराए में दी जा रही छूट के एवज में उपदान, ई-बसों की खरीद, 763 करोड़ 26 लाख रुपए पेंशन और अन्य अन्य सेवानिवृत्ति लाभ, 455 करोड़ 91 लाख रुपए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण व मशीनरी की खरीद तथा हिम केयर योजना के लिए रखे गए हैं। उन्होंने सदन से अनुपूरक अनुदान मांगों को पारित करने का आग्रह किया, जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement