फर्म के 20 लाख लेकर भागा सुपरवाइजर गिरफ्तार, 17 लाख और बाइक बरामद
पानीपत,16 जनवरी (हप्र)
फर्म के लगभग 20 लाख रुपये लेकर भागने के आरोपी सुपरवाइजर को पुलिस ने सिवाह बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 17 लाख रुपये अधिक और बाइक बरामद कर ली है ।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि शहर थाने में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी पूर्णलाल ने बताया कि उसके बेटे नकुल का पचरंगा बाजार में कंबल का शौरूम है। दुकान पर अयोध्यापुरी निवासी रमेश 6 महीने से सुपरवाईजर है। नकुल ने 6 जनवरी को रमेश को 20 लाख रुपये देकर संजय चौक स्थित निजी बैंक में फर्म के खाते में रुपये जमा करवाने के लिए भेजा था। रमेश फर्म की बाइक पर सवार होकर बैंक गया था। जब काफी देर तक वापस नहीं आया तो उन्होंने रमेश को फोन किया जो बंद मिला। आरोप है कि रमेश फर्म के पैसे व बाइक लेकर भाग गया। सीआईए टू पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रमेश को सिवाह बस अड्डे के पास से काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह महंगे शौक पूरे करने के लिए मालिक के पैसे लेकर फरार हो गया। पुलिस ने न्यायालय से 3 दिन के रिमांड पर हासिल कर उसकी निशानदेही पर 17 लाख से अधिक रुपये और फर्म की बाईक बरामद की। 2.38 लाख रुपये उसने खाने पीने में खर्च कर दिए। अदालत ने उसे जेल भेज दिया।