For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने अपराधों की रोकथाम पर ग्रामीणों से की चर्चा

06:55 AM Jan 03, 2025 IST
पुलिस अधीक्षक ने अपराधों की रोकथाम पर ग्रामीणों से की चर्चा
जगाधरी के दादुपुर इलाके के गांव जैधर में बैठक में ग्रामीणों से बात करते पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल। -हप्र
Advertisement

जगाधरी/ छछरौली, (हप्र/ निस)
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर लोगों से अपराधों पर रोकथाम को लेकर चर्चा कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बृहस्पतिवार को थाना छछरौली के अंतर्गत आने वाले गांवों का दौरा कर सरपंचों वा मौजिज व्यक्तियों के साथ बैठकों का आयोजन किया। पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैधर में आयोजित बैठक में उन्होंने क्षेत्र के सरपंचों व मौजिज लोगों के साथ बीत की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस और आमजन अगर तालमेल के साथ कार्य करें तो अपराधों पर नियत्रंण पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गांव में आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाकर रखें। पुलिस अधीक्षक ने आमजन की शिकायतें सुनी तथा इन्हें लेकर संबंधित थाना प्रभारी को उचित कारवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में मौजूद व्यक्तियों को कहा कि आपके गांव में यदि कोई भी व्यक्ति नशा करता है या नशा बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत एंटी नारकोटिक्स सैल के मोबाइल नम्बर 8818001789 या नजदीकी थाना/ चौकी में या डायल 112 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। राजीव देशवाल ने कहा कि पिछले कुछ समय से गांव में खेतों से ट्यूबवैल मोटर व तारें और अन्य सामान चोरी होने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, इस संबंध मे सभी गांव के सरपंचों को एक व्हाट्सअप ग्रुप में पुलिस को सूचित करें। उन्होंने ग्रामीणों से गांवोंं में ठीकरी पहरा लगाने के लिए कहा। इस अवसर पर थाना प्रभारी, इलाके सरपंच व मौजिज लोग भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement