For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने पुलिस लाइन में जांची व्यवस्थाएं

07:56 AM Apr 19, 2024 IST
पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने पुलिस लाइन में जांची व्यवस्थाएं
पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा पुलिस लाइन नारनौल की लाइब्रेरी में किताबें भेंट करते हुए। -निस
Advertisement

नारनौल, 18 अप्रैल (निस)
पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने स्थानीय पुलिस लाइन परिसर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस परिवार के छात्रों एवं छात्राओं के अध्ययन के लिए पूर्व में स्थापित लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डीएसपी हरदीप सिंह भी मौजूद रहे। यहां अध्ययन हेतु छात्र-छात्राओं को नवीनतम पाठ्य पुस्तक भी उपलब्ध करवाई गई। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने लाइब्रेरी में किताबें भेंट की हैं। इस पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार की किताबें रखी हुई हैं। एसपी ने पुस्तकालय का निरीक्षण किया और किताबें दान की। एसपी ने कहा कि पुलिस लाइन में पुस्तकालय होने से पुलिस कर्मियों के बच्चे और परिवारजन शांतिपूर्ण वातावरण में बैठकर अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। पुस्तकालय में विभिन्न परीक्षाओं से संबंधित किताबें रखी हुई हैं। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा का पुस्तकों से लगाव विद्यार्थी जीवन से ही रहा है, वो खुद भी एक लेखक हैं। उन्होंने ‘द वेलवेट हॉटलाइन’ नामक एक बुक लिखी है, जो पिछले साल दिसंबर में प्रकाशित हुई थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement