For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sunrisers Hyderabad : सनराइजर्स को मिला नया ‘स्पीड गुरु’... वरुण आरोन की एंट्री, गेंदबाजी कोच नियुक्त

06:18 PM Jul 14, 2025 IST
sunrisers hyderabad   सनराइजर्स को मिला नया ‘स्पीड गुरु’    वरुण आरोन की एंट्री  गेंदबाजी कोच नियुक्त
Advertisement

हैदराबाद, 14 जुलाई (भाषा)
Sunrisers Hyderabad : भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2026 के आईपीएल सत्र के लिए सोमवार को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। आरोन न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स फ्रैंकलिन की जगह लेंगे।

Advertisement

सनराइजर्स ने अपने ‘एक्स' पर लिखा कि हमारे कोचिंग स्टाफ में एक शानदार इजाफा। वरुण आरोन का हमारे नए गेंदबाजी कोच के रूप में स्वागत है। आरोन ने 2011 और 2015 के बीच भारत के लिए नौ टेस्ट और उतने ही वनडे खेले थे। 35 साल के आरोन ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच इसी साल पांच जनवरी को जयपुर में गोवा के खिलाफ झारखंड के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का खेल था।

झारखंड के इस 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में पहुंचने में विफल रहने पर उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने पिछले साल चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन में आस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैकग्राथ के साथ एक कोच के रूप में कुछ समय के लिए काम किया था। आरोन करियर की शुरुआत में एक युवा तेज गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई थी जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को पार करने में सक्षम था।

Advertisement

भारतीय क्रिकेट के शीर्ष अधिकारियों ने उस समय आरोन और उभरते हुए एक अन्य तेज गेंदबाज उमेश यादव पर बहुत अधिक ध्यान दिया था।  उमेश ने देश के लिए 50 से अधिक टेस्ट खेले तो वहीं लगातार चोटिल होने के कारण आरोन का करियर परवान नहीं चढ़ सका। आरोन ने संन्यास के बाद  टेलीविजन पर क्रिकेट विशेषज्ञ के तौर पर काम करना शुरू किया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement