कर्ज चुकाएंगे सनी देओल, नीलामी का नोटिस वापस
मुंबई/ नयी दिल्ली, 21 अगस्त (एजेंसी)
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने सोमवार को कहा कि अभिनेता सनी देओल ने मुंबई में अपने बंगले से संबंधित बकाया राशि का निपटान करने की पेशकश की है। बीओबी का यह बयान 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए अभिनेता एवं भाजपा सांसद सनी देओल की संपत्ति की नीलामी के लिए जारी नोटिस वापस लेने के कुछ घंटे के बाद आया है। बैंक ने कहा, ‘कर्ज लेने वाले (सनी देओल) ने 20 अगस्त को जारी नीलामी नोटिस के अनुसार बकाया राशि का निपटान करने के लिए बैंक से संपर्क किया है। उधारकर्ता को सूचित किया गया था कि वह नीलामी से पहले कभी भी बकाया राशि का भुगतान करने के हकदार हैं।' बैंक की ओर से रविवार को मुंबई के टोनी जुहू इलाके में गांधीग्राम रोड पर स्थित सनी विला को नीलाम करने के लिए सार्वजनिक नोटिस निकाला था। 25 अगस्त को यह नीलामी होनी थी। बीओबी ने सोमवार सुबह जारी ऐसे ही एक नोटिस में कहा कि 20 अगस्त को जारी नोटिस को ‘तकनीकी कारणों से वापस लिया जाता है।'
कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस ने सनी देओल के बंगले की ई-नीलामी संबंधी नोटिस वापस लेने पर सवाल उठाया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, 'कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ने सनी देओल के बंगले को ई-नीलामी के लिए रखा है, क्योंकि उन्होंने बैंक को 56 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है। आज सुबह पता चला कि बैंक ने ‘तकनीकी कारणों' से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है। आखिर इन ‘तकनीकी कारणों' का हवाला देने के लिए किसने प्रेरित किया?'