For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हसनपुर ब्लॉक पंचायत समिति की चेयरपर्सन बनीं सुनीता

09:01 AM Apr 11, 2024 IST
हसनपुर ब्लॉक पंचायत समिति की चेयरपर्सन बनीं सुनीता
होडल के हसनपुर ब्लॉक पंचायत समिति के चुनाव में जीत के बाद खुशी मनाते समर्थक। (इनसेट) नयी चेयरपर्सन सुनीता। -निस
Advertisement

होडल, 10 अप्रैल (निस)
हसनपुर ब्लॉक पंचायत के चेयरपर्सन पद के लिए बुधवार को हुए चुनाव में सुनीता ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 13 मतों से हराकर जीत दर्ज की। चुनाव में मतों की गिनती करने पर सुनीता के पक्ष में 17 व मंजू चेची के पक्ष में चार मत पड़े। हसनपुर ब्लॉक पंचायत समिति की चेयरपर्सन पद पर मंजू चेची को जनवरी 2023 में सर्वसम्मति से चुना गया था। उनसे नाराज ब्लॉक समिति के 21 सदस्यों में से 17 सदस्यों ने अतिरिक्त जिला उपायुक्त पलवल के समक्ष प्रस्तुत होकर अविश्वास प्रस्ताव रखा था। जिसके पास होने पर 29 फरवरी 2024 को मंजू चेची को चेयरपर्सन पद से हटा दिया गया था। उसके बाद आज हसनपुर ब्लॉक पंचायत कार्यालय में तहसीलदार प्रेम प्रकाश रिटर्निंग चुनाव अधिकारी की मौजूदगी व पंचायत अधिकारी प्रवीण कुमार की देखरेख में चुनाव कराए गए। ब्लॉक पंचायत समिति के सभी के सदस्यों ने इस चुनाव में भाग लिया। चुनाव अधिकारी प्रेम प्रकाश द्वारा सुनीता को तेरह मतों से विजयी घोषित कर अध्यक्ष पद पर चुने जाने की घोषणा की गई। समर्थकों द्वारा पंचायत समिति कार्यालय के बाहर बैंडबाजों फूल मालाओं से सुनीता व उनके परिवार सदस्यों तथा सभी समर्थक पंचायत समिति सदस्यों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान चरण सिंह तेवतिया, पंचायत समिति उपप्रधान सौरव वशिष्ठ, अजित सिह पूर्व सरपंच काशीपुर, सतीश बैंसला, भूपराम आदि मौजूद थे। इसके बाद एक विजय जलूस निकाला गया। किसी भी व्यक्ति को मतदान के दौरान अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। चुनाव के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। हसनपुर ब्लॉक पंचायत समिति पर मंजू चेची को होडल के भाजपा विधायक जगदीश नायर समर्थक माना जाता है व सुनीता को भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर समर्थक माना जा रहा है। सुनीता की जीत को कृष्णपाल गुर्जर की जीत व जगदीश नायर की हार माना जा रहा है ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×