सुनील यादव की अमेरिका में गोली मारकर हत्या
अबोहर, 24 दिसंबर (निस)
अबोहर के गांव वरियामखेड़ा निवासी और ड्रग्स कारोबार से जुड़े सुनील यादव उर्फ गोलिया की अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ ने सुनील यादव की हत्या की जिम्मेवारी ली है। इधर सुनील की हत्या का समाचार मिलते ही उसके परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं गांव से बड़ी संख्या में लोग उसके पिता पवन यादव के पास शोक व्यक्त करने आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार सुनील यादव ड्रग्स की तस्करी से जुड़ा बड़ा खिलाड़ी माना जाता था और पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप प्राप्त करने के बाद वह देश के विभिन्न हिस्सों में इसकी सप्लाई करता था। उसके खिलाफ राजस्थान के जोधपुर में 1 क्विंटल 20 किलो हेरोइन का मामला दर्ज है। जिसके बाद पुलिस ने उसे भगौड़ा घोषित कर दिया। कैलिफोर्निया में हुए शूटआउट की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने एक वायरल पोस्ट के माध्यम से ली है। ये सभी लॉरेंस बिश्नोई और अंकित भादू ग्रुप से जुड़े हुए हैं।