मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुनील मित्तल को ‘नाइटहुड’ की उपाधि

07:00 AM Feb 29, 2024 IST

लंदन, 28 फरवरी (एजेंसी)
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल को ‘नाइटहुड’ की उपाधि से सम्मानित करेंगे। वह पहले भारतीय होंगे, जिन्हें ब्रिटेन और भारत के बीच कारोबारी संबंधों को मजबूत बनाने के लिए यह उपाधि दी जाएगी। पुरस्कारों की सूची के अनुसार मित्तल को ब्रिटिश साम्राज्य के सबसे उत्कृष्ट सम्मान के तहत केबीई (ब्रिटिश साम्राज्य का नाइट कमांडर) से सम्मानित किया जाएगा। एक बयान में मित्तल ने कहा, ‘ब्रिटेन और भारत में ऐतिहासिक संबंध हैं, जो अब नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। मैं दो देशों के बीच आर्थिक और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’

Advertisement

Advertisement