For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सुनील कुंडू ने तितरम मोड़ पर खोला पार्टी कार्यालय

07:12 AM Aug 02, 2024 IST
सुनील कुंडू ने तितरम मोड़ पर खोला पार्टी कार्यालय
कैथल के तितरम में सुनील कुंडू द्वारा खोले कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर माैजूद पूर्व विधायक सतविन्द्र राणा, सुदीप सुरजेवाला व अन्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 1 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस के पूर्व युवा ब्लाक अध्यक्ष सुनील कुंडू रोहेड़ा ने तितरम मोड़ पर कांग्रेस का कलायत हलका स्तरीय कार्यालय खोला। कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर पूर्व विधायक सतविन्द्र राणा, कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुदीप सुरजेवाला, आदित्य सुरजेवाला पहुंचे। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में पूर्व युवा ब्लाक अध्यक्ष सुनील कुण्डू रोहेड़ा द्वारा तितरम मोड़ पर चुनावी कार्यालय खोला गया है। कुंडू पार्टी की मजबूती के लिए लंबे समय से निरंतर कार्य कर रहे हैं। उनकी अगुनवाई में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिल रही है। ऐसे मेहनती व कर्मठ कार्यकर्ताओं की बदौलत ही पार्टी निरंतर मजबूती से आगे बढ़ रही है। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्वें के आधार पर टिकटों का आवंटन करेगी। इसके बाद पूर्व विधायक सतविन्द्र राणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सुनील कुण्डू रोहेड़ा द्वारा पार्टी कार्यालय खोलने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ता बैठकें कर सकेंगे। इस मौके पर उनके साथ अजमेर, राजपाल, होशियार सिंह, सुरेश, पवन, रमेश, श्याम शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement