मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुंदरनगर के ललित अवस्थी बने एसपीयू मंडी के कुलपति

07:21 AM Feb 09, 2024 IST

मंडी (निस)

Advertisement

लंबे अंतराल के बाद आखिरकार मंडी स्थित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को नया कुलपति मिल गया है। प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ल ने उत्तराखंड राज्य की एनआईटी श्रीनगर के निदेशक प्रोफ़ेसर ललित कुमार अवस्थी को अपने तीन वर्षों के लिए मंडी की नई सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया है। बता दें कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद यहां नियुक्त कुलपति डीडी शर्मा ने इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद ये पद खाली चल रहा था। कार्यकारी कुलपति का कार्यभार यहां की प्रति कुलपति प्रो. अनुपमा शर्मा के पास था। प्रो. ललित कुमार अवस्थी इससे पहले एनआईटी हमीरपुर और जालंधर में भी तैनात रहे हैं जबकि कुछ समय सुंदरनगर इंजीनियरिंग कालेज का कार्यभार भी उनके पास रहा। वे कम्प्यूटर साइंस के ज्ञाता हैं और तीस वर्षों का अनुभव उनके पास है। उनको बेस्ट टीचिंग अवार्ड में मिल चुका है। वे सुंदरनगर जिला मंडी के निवासी हैं।

Advertisement
Advertisement