सुंदरकांड पाठ आयोजित, श्रद्धालुओं के लिए लगाया भंडारा
06:45 AM Jan 15, 2025 IST
Advertisement
पंचकूला, 14 जनवरी (हप्र)
राधी देवी पाेलीक्लिनिक अमरावती एनक्लेव में आज को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में यह पाठ करवाया गया। भोग के बाद आरती की गई और लंगर वितरित किया गया। राधी देवी पाेलीक्लिनिक के प्रबंध निदेशक एवं पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि पाेलीक्लिनिक की 19वीं वर्षगांठ के अवसर पर 14 जनवरी को सुबह 9 से 2 बजे तक आंखों एवं मल्टीस्पेशलिटी निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप भी लगाया गया, जिसमें मरीजों की जांच की गई और मौके पर दवाइयां दी गईं। उनके साथ हरगोबिंद गोयल, जीवन अग्रवाल, मयंक गोयल, अंजू गोयल सहित भी मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement