सुनाम एसएमओ डॉ. गुरमेल सिंह सहित 3 निलंबित
बठिंडा/संगरूर, 30 जून (निस)
स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़े घोटाले में सुनाम सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. गुरमेल सिंह को निलंबित कर दिया है । बताया जा रहा है कि जब डा. गुरमेल सिंह बठिंडा के सिविल अस्पताल था उस समय 30 लाख रुपये का तेल घोटाला हुआ था। इस सिलसिले में बठिंडा के एक जूनियर सहायक शीनम सिंगला और डाटा एंट्री ऑपरेटर जगजीत सिंह को भी निलंबित किया गया है। इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बठिंडा के सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप सिंह ने कहा, तेल घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए बठिंडा के एसएमओ रहे डॉ. गुरमेल सिंह सहित तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। आज निलंबन आदेश प्राप्त हुए हैं। सतर्कता ब्यूरो पहले से ही मामले की जांच कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, सरकारी वाहनों और एंबुलेंस के लिए ईंधन बिल स्वीकृत किए गए थे, ये वाहन उपयोग में नहीं थे। झूठे तेल दावों और धन के दुरुपयोग की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सतर्कता ब्यूरो ने संबंधित रिकॉर्ड प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है।