विदेश गए सुनाम के दंपति की हादसे में मौत
10:06 AM Dec 17, 2024 IST
संगरूर (निस)
Advertisement
रोजगार के लिए जॉर्जिया गए सुनाम के दंपति की हादसे में मौत हो गई है। सुनाम शहर के मोहल्ला कोको माजरी निवासी अमरीक सिंह और उनकी पत्नी गुरविंदर कौर इसी साल मार्च माह में जॉर्जिया गए थे। दोनों पहाड़ी पर स्थित एक पंजाबी स्वामित्व वाले भारतीय रेस्तरां (स्काई रिज़ॉर्ट) में काम करते थे। रविंदर सिंह के चाचा कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्हें जॉर्जिया से सूचना मिली थी कि तूफान के कारण रेस्तरां की लाइटें बंद थीं। रात को वे वहीं सो गए थे। हीटर जेनरेटर पर चल रहे थे और उनकी गैस चढ़ने से वहां सो रहे 12 लोगों के साथ उनकी भी मौत हो गई।
Advertisement
Advertisement