मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुनक-ट्रूडो ने की बात कहा, भारत-कनाडा विवाद कम करने की जरूरत

07:57 AM Oct 08, 2023 IST

लंदन, 7 अक्तूबर (एजेंसी)
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान नयी दिल्ली और ओटावा के बीच तनाव कम करने तथा कानून के शासन का सम्मान करने पर जोर दिया।
डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटिश प्रधानमंत्री आवास सह कार्यालय) ने एक बयान में बताया कि सुनक ने शुक्रवार शाम ट्रूडो से बात की। इस दौरान उन्हें भारत में कनाडाई राजनयिकों से संबंधित स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री सुनक ने ब्रिटेन का रुख दोहराया कि सभी देशों को राजनयिक संबंधों पर वियना संधि के सिद्धांतों सहित संप्रभुता और कानून के शासन का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने हालात बेहतर होने की उम्मीद जताई। कनाडा सरकार के बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने राजनयिक संबंधों पर वियना संधि के सम्मान और अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने तनाव कम करने के महत्व को रेखांकित किया।

Advertisement

Advertisement