For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिला सैन्य अधिकारियों पर विवादित टिप्पणी के आरोप में प्रोफेसर को भेजा समन

02:44 AM May 13, 2025 IST
महिला सैन्य अधिकारियों पर विवादित टिप्पणी के आरोप में प्रोफेसर को भेजा समन
Advertisement

सोनीपत, 12 मई (हप्र)
राजीव गांधी एजुकेशन सिटी स्थित अशोका विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अली खान को महिलाओं और सशस्त्र बलों को लेकर दिए गए कथित विवादास्पद टिप्पणियों पर हरियाणा राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है। आयोग ने उन्हें 14 मई को पंचकूला स्थित कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

महिला आयोग के अनुसार प्रो. अली खान ने 7 मई के आसपास सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल माध्यमों पर ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित टिप्पणी करते हुए महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की भूमिका को नकारात्मक रूप में प्रस्तुत किया। आयोग का कहना है कि उनकी टिप्पणियों में नरसंहार, अमानवीयता और पाखंड जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए भारतीय सेना और सरकार की मंशा पर सांप्रदायिक दुर्भावना से प्रेरित आरोप लगाए गए।

आयोग ने प्रो. अली खान पर राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने, महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के आचार संहिता के उल्लंघन और भारतीय संविधान व भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं के तहत भी उल्लंघन की संभावना जताई गई है।

Advertisement

आयोग ने उन्हें पांच पृष्ठों से अधिक न होने वाले हलफनामे के रूप में लिखित उत्तर, बयान का समर्थन करने वाले साक्ष्य, विश्वविद्यालय की संहिता की प्रति और अनुबंध पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अनुपस्थित रहने पर आयोग द्वारा कानूनी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है। बताया गया है कि प्रो. अली खान के सोशल मीडिया पर दिए गए बयानों में व टिप्पणियों की कुछ पंक्तियों को महिला अधिकारियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने और सांप्रदायिक तनाव फैलाने की दृष्टि से देखा गया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement