For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा नेता और गुरमीत राम रहीम के समधी हरमिंदर सिंह जस्सी को समन जारी

07:44 AM Dec 18, 2024 IST
भाजपा नेता और गुरमीत राम रहीम के समधी हरमिंदर सिंह जस्सी को समन जारी
Advertisement

बठिंडा, 17 दिसंबर (निस)
बठिंडा जिले की मौड़ मंडी में 2017 के चुनाव के दौरान मौड़ मंडी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा में हुए बम ब्लास्ट मामले में तलवंडी साबो कोर्ट ने भाजपा नेता और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के समधी हरमिंदर सिंह जस्सी को समन जारी किया है। 31 जनवरी, 2017 को हुए इस बम कांड में सात लोगों की मौत हो गई थी, जिसका मुकदमा तलवंडी साबो कोर्ट की ट्रायल कोर्ट में चल रहा है। इसी सुनवाई के चलते कोर्ट ने हरमिंदर सिंह जस्सी को 21 दिसंबर को पेश होने का समन भेजा है।
हरमिंदर सिंह जस्सी 2017 में कांग्रेस के टिकट पर मौड़ मंडी से विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे। उस समय एक चुनावी रैली के दौरान मौड़ मंडी में बम विस्फोट हुआ था, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल थे। हरमिंदर सिंह जस्सी 23 मई, 2024 को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement