मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खो-खो में समर वैली स्कूल ने बाजी मारी

08:06 AM Jan 24, 2025 IST
रेवाड़ी के समर वैली पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी स्टॉफ के साथ। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र)

Advertisement

राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुंदरोज तथा समर वैली पब्लिक स्कूल भांडोर के बीच मिलन कार्यक्रम समर वैली स्कूल में आयोजित किया गया। जिसमें सुंदरोज के 20 विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। विद्यालय पहुंचने पर चेयरपर्सन सरिता यादव तथा मुख्य प्रबंधक रमेश कुमार ने सुंदरोज के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों का भव्य स्वागत किया। विज्ञान अध्यापक महेश कुमार ने बताया कि मिलन कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने विचार सांझा करते हुए विभिन्न गतिविधियों जैसे सांस्कृतिक प्रोग्राम, 100 मीटर दौड़, खो-खो, कबड्डी का आयोजन किया गया। तत्पश्चात स्कूल की लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, भौतिक शास्त्र लैब, रसायन शास्त्र लैब ,गणित लैब,आई टी रुम आदि का भ्रमण किया। 100 मीटर दौड़ में तन्नू प्रथम, चंचल द्वितीय तथा रेशू तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी मैच में दोनों टीमों के समान अंक रहे। जबकि खो-खो के मैच में समर वैली स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान अध्यापक निहाल सिंह, राहुल कुमार, अविनाश कुमार, अध्यापिका कृष्णा कुमारी, रेखा कुमारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement