मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Summer Skin Care : गर्मियों में नहीं होगी स्किन टैनिंग, आजमाएं दादी-नानी के ये घरेलू नुस्खे

12:41 PM Apr 22, 2025 IST

चंडीगढ़, 22 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Advertisement

Summer Skin Care : गर्मियों का मौसम आते ही स्किन टैनिंग की समस्या आम हो जाती है। धूप में निकलते ही त्वचा पर कालापन और रुखापन नज़र आने लगता है। बाजार में कई तरह की क्रीम और ट्रीटमेंट मौजूद हैं, लेकिन इनके साइड इफेक्ट्स का खतरा भी होता है। ऐसे में दादी-नानी के पुराने घरेलू नुस्खे आज भी बेहद कारगर साबित होते हैं। ये नुस्खे न सिर्फ स्किन को टैनिंग से बचाते हैं बल्कि उसे प्राकृतिक रूप से चमकदार और स्वस्थ भी बनाते हैं। आइए जानें कुछ असरदार घरेलू उपाय...

बेसन और दही का पैक

बेसन और दही का मिश्रण स्किन की गहराई से सफाई करता है और टैनिंग हटाने में मदद करता है। इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़कर धो लें। ये उपाय हफ्ते में 2-3 बार करने से स्किन का रंग साफ होता है और निखार आता है।

Advertisement

खीरे और गुलाब जल का मिश्रण

खीरे का रस त्वचा को ठंडक देता है और गुलाब जल स्किन को टोन करता है। दोनों को मिलाकर चेहरे और हाथ-पैरों पर लगाएं। यह मिश्रण धूप के बाद त्वचा को शांत करता है और टैनिंग को हल्का करता है।

नींबू और शहद का मास्क

नींबू में ब्लीचिंग एजेंट होता है और शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है। दोनों को मिलाकर टैनिंग वाली जगह पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में 2 बार ये उपाय करने से असर साफ नजर आता है। ध्यान रखें कि नींबू लगाने के बाद तुरंत धूप में न निकलें।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा स्किन के लिए एक नैचुरल हीलिंग एजेंट है। फ्रेश एलोवेरा जेल निकालकर रात में सोने से पहले चेहरे और शरीर पर लगाएं। ये त्वचा की रंगत को निखारता है और सूरज की किरणों से हुए नुकसान को ठीक करता है।

आलू का रस

आलू का रस स्किन लाइटनिंग के लिए बहुत प्रभावी है। एक आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकालें और कॉटन से प्रभावित हिस्सों पर लगाएं। इससे स्किन पर जमी मैल और टैनिंग धीरे-धीरे हटती है।

टमाटर का गूदा

टमाटर में लाइकोपीन पाया जाता है जो टैनिंग को कम करने में सहायक है। टमाटर के गूदे को चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें। यह नुस्खा स्किन को ताजगी भी देता है।

गर्मियों में स्किन टैनिंग से बचने के लिए इन घरेलू उपायों को नियमित रूप से अपनाएं। साथ ही, धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल, धूप से बचने के लिए स्कार्फ या छाते का प्रयोग और पर्याप्त पानी पीना भी जरूरी है। याद रखें, प्राकृतिक उपाय थोड़े समय लेते हैं लेकिन इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और ये आपकी त्वचा को लंबे समय तक स्वस्थ बनाए रखते हैं।

Advertisement
Tags :
Ayurvedic remediesDadi-Nani Ki SalahDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsHome remediesHomemade face packlatest newsSkin Care TipsSkin TanningSkin Tanning packSummer Skin Careआयुर्वेदिक नुस्खेदादी-नानी की सलाहदादी-नानी के नुस्खेदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार