‘समर कैंप से बच्चों में प्रतिभा का होता है विकास’
कुरुक्षेत्र, 1 जून (हप्र)
वात्सल्य वाटिका कुरुक्षेत्र के संस्थापक स्वामी हरिओम दास परिव्राजक ने कहा कि समर कैंप के आयोजन से बच्चों में विभिन्न प्रतिभाओं का विकास होता है।
वर्तमान में बच्चे घर में रहकर सिर्फ मोबाइल और टीवी में व्यस्त रहते हैं। इससे उनका शारीरिक विकास नहीं हो पाता अपितु आंखों में कमजोरी जरूर आती है।
बच्चों के विकास के लिए अभिभावकों की भी सजगता जरूरी है। उन्हें भी चाहिए कि अपने बच्चों को जहां भी खेल गतिविधियों संचालित हो रही हैं, वहीं अनिवार्य रूप से भेजें। इससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास होगा। वे शनिवार को सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा शीला नगर में आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप में मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे।
इस अवसर पर 28 मई तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले बच्चोें में से तीन बच्चों को लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले बच्चों में गोरी राजपूत, जश्न्या, नेहांश शामिल रहे। संगीत कला केंद्र की इंचार्ज अनु ललित ने बताया कि कैंप 10 जून तक चलेगा। कैंप में 75 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस मौके पर सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के सभी सदस्य मौजूद रहे।