मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किंडर गार्टन स्कूल में शुरू हुआ ‘समर कैंप’

07:20 AM Jun 04, 2025 IST
समराला स्थित किंडरगार्टन स्कूल के समर कैंप में उपस्थित बच्चे।-निस

समराला (निस) :

Advertisement

हर साल की तरह इस साल भी स्थानीय किंडर गार्टन स्कूल की ओर से एक से 10 जून तक खेलों को महत्व देते हुए समर कैंप की शुरुआत की गई है। इस कैंप में पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। कैंप में विभिन्न खेलों जैसे हैंडबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स आदि की गतिविधियाँ करवाई जा रही हैं। इसके अलावा बच्चों को विभिन्न प्रकार की कसरत भी करवाई जा रही हैं। स्कूल की डायरेक्टर सरबजीत कौर ने बच्चों को समर कैंप के लिए उत्साहित करते हुए कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। जहां खेल मानव शरीर को तंदरुस्त रखते हैं, वहीं मानसिक बीमारियों से भी बचाते हैं। खेल विद्यार्थियों को अनुशासन में रहना सिखाते हैं और उन्हें नशे से भी दूर रखते हैं। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट दलजीत सिंह शाही, डायरेक्टर सरबजीत कौर, प्रिंसिपल रनजोत कौर, स्कूल के उपचेयरमैन कमलजीत सिंह शाही, डीपीई हरप्रीत कौर, जशनप्रीत कौर उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement