सुमिता मिश्रा होंगी हरियाणा की गृह सचिव
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : हरियाणा की नायब सरकार ने सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) के बाद अब राज्य की टॉप ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया है। कई विभागों के प्रशासनिक सचिव बदले गए हैं। सोमवार को सरकार ने 44 आईएएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए। एसीएस (अतिरिक्त मुख्य सचिव) रैंक के तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के बीच वरिष्ठता के विवाद को भी सरकार ने एक तरह से निपटा दिया है। वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी भी अनुराग रस्तोगी के पास पहले की तरह बनी रहेगी। अब अनुराग रस्तोगी स्थाई एफसीआर होंगे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा को गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया है। अभी तक अनुराग रस्तोगी के पास होम सेक्रेटरी की जिम्मेदारी थी। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल को भी हेवीवेट किया गया है। उन्हें पूरा स्वास्थ्य महकमा सौंपा गया है।