मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुमित पहलवान ने जीती इनामी कुश्ती

08:00 AM Apr 11, 2025 IST
मंडी अटेली के गांव छापड़ा सलीमपुर में बृहस्पतिवार को पहलवानों के हाथ मिलाते मेला कमेटी के सदस्य। -निस

मंडी अटेली (निस) :

Advertisement

गांव छापड़ा सलीमपुर में बाबा रूपा दास जी महाराज के मेले में अनेक खेल प्रतियोगिता हुई। मेले में बाबा का भंडारा, जागरण व खेल प्रतियोगिताएं हुई। मेला कमेटी प्रधान रामसिंह ने बताया कि मेले में कबड्डी की प्रतियोगिता देर रात्रि तक चली लेकिन मौसम खराब होने पर अंतिम चार टीमों को पुरस्कृत किया गया। क्रिकेट में प्रथम नीरपुर रही जिसे 11 हजार व द्वितीय छापड़ा सलीमपुर को 7100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। मेले में रेफरी के रूप में कोच जोन सिंह, विनय गणियार, मनोज मोहनपुर, विक्रम सिंह ने अविस्मरणीय निर्णय दिये। 21 हजार रुपए की कुश्ती सुमित मोकलवास गुर्जर ने हरीश बाघोत को हराकर जीती। वहीं 11 हजार रुपए की कुश्ती अंकित तिरपुड़ी व 71 सौ के अंकुर मोकलवास के पहलवान ने जीती। जयवीर भाटी द्वारा बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। इसके अलावा सुरेंद्र भाटी, नरेश जागर, मनु तंवर, अपनी प्रस्तुति देकर ऐसा समां बांधा कि लोग झूमने पर मजबूर हो गये। मेला कमेटी के सदस्य प्रधान रामसिंह, पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच दलीप सिंह, ओमप्रकाश खनगवाल, सरपंच एकता यादव ,सरपंच प्रतिनिधि सिंहराज, नित्यानंद,रामचंद्र, उदयभान, मुख्यतार सिंह, जगबीर, उदयभान, मैनपाल, गुगनराम , कृष्ण फौजी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement