सुमन सैनी ने किया सरस्वती घाट ने निर्माण कार्य का शुभारंभ
बाबैन, 15 नवंबर (निस)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने बाबैन खंड के तहत बरगट व बाबैन के बीच बनाए जाने वाले सरस्वती घाट का पूजा-अर्चना करने के उपरांत निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सुमन सैनी ने सरस्वती घाट के शुभारंभ की बधाई देते हुए कहा कि हम उस भारत के वासी हैं जहां पर नदियों को मां के रूप में जाना-पहचाना व पूजा जाता है। भारत में नदियों के प्रति लोगों की आस्था प्राचीन काल से ही है और भाजपा के शासन में यह और बढ़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सरस्वती बोर्ड के माध्यम से सरस्वती नदी सहित अन्य नदियों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सरस्वती बोर्ड का गठन कर नदियों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। आज बाबैन में सरस्वती नदी पर जिस घाट का शुभारंभ किया गया है उस घाट के माध्यम से कई गांवों को सरस्वती नदी का पावन जल मिल सकेगा।
इस मौके पर सरस्वती बोर्ड के वाइस चेयरमैन धुमन सिंह किरमच, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील राणा, सरस्वती बोर्ड के अधीक्षक अभियंता अरविंद कौशिक, कौशल सैनी के अलावा भाजपा पार्टी के अन्य पदाधिकारी व गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।