सुमन देवी ने 94 किलोग्राम भार उठाकर जीता स्वर्ण पदक
08:08 AM Mar 25, 2025 IST
Advertisement
पानीपत, 24 मार्च (हप्र)
नयी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे ‘खेलो इंडिया’ मुकाबले में जीटी रोड स्थित गांव सिवाह की सुमन देवी ने अपने 55 किलो भार वर्ग में सोमवार को 94 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीत लिया। इस मौके पर सुमन देवी के पति प्रदीप प्रजापत भी मौजूद रहे। गांव पहुंचने पर सुमन देवी का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया जाएगा। बता दे कि सुमन देवी ने अभी हाल में यूपी के नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में आयोजित 22वीं सीनियर नेशनल पेरा पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप (2024-25) में अपने 55 किलो भार वर्ग की कैटेगिरी में 92 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता था। सुमन देवी इसी माह दो राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में सोना जीत चुकी है। सुमन देवी जींद के गांव निदाना की रहने वाली है। सुमन देवी की शादी सिवाह गांव के प्रदीप प्रजापत से हुई है।
Advertisement
Advertisement