सुल्तान जडौला ने लिया खराब फसलों का जायजा
कैथल, 12 जुलाई (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने पूंडरी हलके के विभिन्न गांवों में बरसात के कारण किसानों के खेतों में भारी मात्रा में जमा पानी के कारण खराब हुई फसलों का जायजा लिया और किसानों से बातचीत की। किसानों ने सुल्तान जडौला को बरसात के कारण खराब हुई फसलों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके बाद नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए सुल्तान जडौला ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार द्वारा हलके में बनी ड्रेनों व माइनरों की साफ-सफाई व खुदाई नहीं करवाई गई है और न ही रिचार्ज बोर की कोई सुध ली गई है, जिस कारण भारी बारिश होने की स्थिति में हलके में किसानों के खेतों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। खेतों में भारी मात्रा में कई-कई फुट पानी जमा होने के कारण धान सहित अन्य फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में उनके शासनकाल के दौरान रजबाहों व नहरों की सुचारु रूप से साफ सफाई व खुदाई होती थी, लेकिन अब सरकार सिर्फ दावों में ही नहरों व माइनरों की सफाई करवाकर किसानों को गुमराह कर रही है।